नमस्कार दोस्तों आज हम आपको
Jhopadi Ki Kahani In Hindi - झोपड़ी कहानी हिंदी में, Best Inspirational Story In Hindi, साधु और उनकी झोपड़ी की कहानी, लिखने जा रहे हैं।
Inspirational Story In Hindi, साधु और उनकी झोपड़ी की कहानी।
प्राचीन समय में एक के समीप गांव में दो साधु रहते थे। दोनों साधुओं की गांव से कुछ दूरी पर अलग-अलग झोपड़ी थी। दोनों साधु रोज सुबह नदी में स्नान करते, फिर वही नदी किनारे बैठकर भगवान का ध्यान लगाते इसके बाद फिर वह दोनों गांव में भिक्षा मांगने को जाते थे और भगवान का नाम लेते रहते थे। शाम तक वह दोनों साधू गांव से भिक्षा मांग कर अपनी झोपड़ी में वापस आ जाते थे।
आपको ये पोस्ट भी पसंद आ सकती हैं:-
Guru Shishya Story In Hindi- गुरु और शिष्य की कहानी ;Motivational Story In Hindi।motivationinhindi10
Jhopadi Ki Kahani In Hindi - झोपड़ी कहानी हिंदी में, Best Inspirational Story In Hindi
कुछ दिनों तक ऐसे ही चलता रहा। एक दिन की बात की दोनों साधु बाबा भिक्षा मांगने के बाद गांव से लौट रहे थे। तभी रास्ते में एक भयंकर तूफान आया। तूफान को आता देख दोनों साधु एक गुफा में चले गए । जब तूफान शांत हुआ तो दोनों साधु उस गुफा से निकलकर अपनी झोपड़ी की ओर जाने लगे ।
जब दोनों साधु अपनी अपनी झोपड़ी पास आए तो उन्हें तूफान के कारण झोपड़ी टूटी हुई दिखाई दी। उनमें से एक साधु गुस्से में आकर भगवान से कहने लगा, भगवान मैं आपका रोज भजन करता हूं ,कीर्तन करता हूं, रोज ध्यान करता हूं फिर भी आपने हमारी झोपड़ी की उस तूफान से रक्षा नहीं की और साधु कहने लगा कि, भगवान मैंने सारी जिंदगी आपके भजन कीर्तन और ध्यान में निकाल दी फिर भी आपने हमारी झोपड़ी की तूफान से रक्षा नहीं की।
दूसरे साधु की झोपड़ी तूफान से आधी टूट चुकी थी। आधी झोपड़ी सही सलामत थी। साधु अपनी आधी झोपड़ी को सही देख बहुत प्रसन्न हुआ और खुश होकर भगवान से कहने लगा कि, हे भगवान आपके ध्यान और भजन कीर्तन का फल है जो आपने हमारी आधी झोपड़ी की रक्षा की। यह कहकर साधु भगवान को नमन करने लगा।
दोस्तों हमें इस कहानी से शिक्षा मिलती है कि, हमारे जीवन में कितनी भी कठिन से कठिन परिस्थितियां क्यों ना हो। हमें भगवान पर भरोसा रखना चाहिए और यह भी याद रखना चाहिए कि भगवान जो भी करते हैं, सदैव अच्छे के लिए करते हैं।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना मैं अपना नाम कैसे देखें वीडियो देखें:- Click Here
दोस्तों आशा करता हूं कि आपको हमारी यह "साधु कहानी , Jhopadi Ki Kahani In Hindi - झोपड़ी कहानी हिंदी में, Best Inspirational Story In Hindi "
कहानी अच्छी लगी होगी। यदि आपको अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें! धन्यवाद।
Read Also:-
Motivation In Hindi | motivationinhindi10 |
Motivational Story | Inspirational Story |
0 टिप्पणियाँ