Dakoo Ki Kahani Hindi- डाकू की कहानी हिंदी में।Dacoit story in hindi।motivationinhindi10 हिंदी में डाकू की कहानी रोवर स्टोरी इन हिंदी कहानी डाकू की कहानी डकैत की ।
Dakoo Ki Kahani Hindi- डाकू की कहानी हिंदी में।Dacoit story in hindi।motivationinhindi10 हिंदी में डाकू की कहानी रोवर स्टोरी इन हिंदी कहानी डाकू की कहानी डकैत की ।MotivationInHindi -Motivation In Hindi -Inspirational Story
डाकू ने बहुत कोशिश की कि वह उस घंटे को उतार सके परंतु वह घंटा बहुत ऊपर टंगा था ।डाकू उसे छू भी नहीं पा रहा था। डाकू की लाख कोशिशों के बाद भी उसका हाथ घंटा तक नहीं पहुंच रहा था ।फिर डाकू के मन में आया कि क्यों ना हम भगवान की मूर्ति पर चढ़कर इस घंटा को उतार ले।
डाकू घंटा उतारने के लिए भगवान पर पैर रखकर ऊपर चढ़ने लगा और घंटा उतारने लगा ।तभी भगवान प्रसन्न हुए और कहा मांगो डाकू क्या चाहते हो ।डाकू घबरा गया। वह सोचने लगा कि हम तो भगवान के मंदिर में चोरी के लिए आए थे ।और वह तो प्रसन्न होकर कह रहे हैं की मांगों क्या चाहते हो ।तब भगवान ने कहा घबराओ मत, सब लोग तो हमें फल बेल पत्ती आदि चढ़ाते हैं ।लेकिन तुमने तो अपने आपको हमें चढ़ा दिया है। इसलिए मांगू क्या मांग चाहते हो। डाकू भगवान के चरणों में गिर पड़ा और कहने लगा भगवान हमें माफ करो हम चोरी के लालच में यह सब करने जा रही थे। माफ करो भगवान।
भगवान ने उस डाकू को प्रसन्न होकर बहुत सारे सोने की घंटे और हीरे मोतियों की एक भरी टोकरी दी। फिर भगवान अंतर्ध्यान हो गए ।डाकू इतना सारा धन पाकर बहुत खुश हुआ और वह घर लौट आया।
दोस्तों हमें इस कहानी से शिक्षा मिलती है कि, हमें कभी भी चोरी नहीं करना चाहिए ।मेहनत करके ही अपना जीवन यापन करना चाहिए। अगर आपको ऐ हमारी कहानी अच्छी लगी है तो इसे आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हो।
1 टिप्पणियाँ
Very interesting
जवाब देंहटाएं