Parivar Kalyan Card Kaise Banaye, परिवार कार्ड कैसे बनाए ,What does it take to make a Family ID? How to change name in Family ID?
दोस्तों हम इस पोस्ट में आज (family card ) परिवार कार्ड के वारे मे सारी जानकारी देने वाले है, कि फेमली आईडी क्या है , इसमे कोन -कोन से दस्तावेज की जरूरत होगी ,फॅमिली कार्ड कहाँ से बनेगा आदि ।
1. How To Make Family Card
राज्य के नागरिक अपने क्षेत्र के नजदीकी (CSC CENTER) सीएसी सेंटर या फिर परिवार कल्याण कार्ड (फॅमिलीकार्ड) योजना कि अधिकारिक वेबसाइट पर आवश्यक दस्तावेज के साथ आकर अनलाइन (FAMILY CARD) परिवार कल्याण कार्ड बना सकते है ।
2. what does it take to make a Family ID फैमिली आईडी बनाने में क्या क्या लगता हैं
इसके अंतर्गत एक फार्म उपलब्ध करवाया जाएगा, जो मुख्य रूप से परिवार के मुखिया के नाम होगा और इस आवेदन पत्र में परिवार के सभी सदस्यों के नाम के साथ अन्य जानकारियां जैसे माता-पिता, पति का नाम, लिंग, जन्मतिथि, उम्र, मुखिया के साथ रिश्ता,परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड फार्म मे संलग्न करें ।
3 .परिवार कार्ड के लाभ Benefits of Family Card
परिवार कार्ड के आने वाले समय में काफी लाभ मिलने वाले है। इस फैमिली आईडी कार्ड को 'यूनिक आईडी' के रूप में बनाया जाएगा
इसके साथ आधार कार्ड भी लिंक होगा, इसके जरिए परिवार के हर सदस्य व मुखिया की जानकारी ऑनलाइन अपलोड की जाएगी। जब परिवार मे कोई सदस्य 18 वर्ष का होगा तो उसका वोटर आईडी बन कर घर पहुंच जाएगा ।
उत्तर प्रदेश में (भजपा) योगी सरकार रोजगार और नौकरी में मदद करने के लिए नई योजना पर काम कर रही है । इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने परिवार कल्याण कार्ड (family card) की योजना पर काम पर जोर दिया है। इसके तहत राज्य में सभी परिवारों की मैपिंग (mapping ) की जाएगी और फैमिली कार्ड बनाया जाएगा ।
आपको ये पोस्ट भी पसंद आ सकती हैं:-
Guru Shishya Story In Hindi- गुरु और शिष्य की कहानी ;Motivational Story In Hindi।motivationinhindi10
4. Data will be collected from ration card राशन कार्ड से इकट्ठा किया जाएगा डेटा
12 अंकों के फैमिली कार्ड की मदद से राज्य सरकार परिवारों की जानकारी जुटा सकेगी । (family card) फैमिली कार्ड के लिए राशन कार्ड से डेटा कलेक्ट करने की तैयारी है । योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में परिवार पहचान पत्र को लेकर एक प्रेजेंटेशन देखी थी । इसके बाद समाज कल्याण विभाग को इसे लागू करने का निर्देश दिया ।5. All families will be connected सभी परिवारों को जोड़ा जाएगा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , परिवार कल्याण कार्ड योजना से योगी सरकार प्रत्येक परिवार को रोजगार से जोड़ेगी । सभी योजनाओं को भी परिवारआईडी (family card) से जोड़ा जाएगा । इससे धोखाधड़ी पर भी लगाम कसी जा सकती है ।Read Also:-Motivation In Hindi | Motivational Story | Inspirational Story |motivationinhindi10 |
0 टिप्पणियाँ