Ms Dhoni latest news in hindi,Ms dhoni news in hindi,Ms dhoni live news,Ms dhoni latest news in english, धोनी के टोटल रन,Ms dhoni the untold story
- MS Dhoni ने 65 लाख की नई कार में गायकवाड़ और जाधव को भी कराई सैर और आगे पढे
- धोनी ने खरीदी 708KM माइलेज वाली ये शानदार इलेक्ट्रिक कार IPL के इन साथियों को राइड करवाते हुए आए नजर
- Ipl 2023 - Csk के अगले कप्तान को लेकर पूर्व भारतीय स्टार खिलाड़ी ने कहा अगर ये धोनी का आखिरी आईपीएल है
महेंद्र सिंह धोनी 2023(MS Dhoni IPL 2023) - इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL ) का 16 वां सीजन शुरू होने में काफी कम समय बचा हुआ है और इस सीजन एमएस धोनी पर काफी निगाहें रहने वाली हैं, इस बार होम और अवे फॉर्मेट की वापसी होगी और धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK ) के लिए चेन्नई में मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा , इस चीज को ध्यान में रखते हुए चेन्नई फैंस ने धोनी द्वारा एक साल पहले कही गई बात को याद किया है, CSK के ऑफिशियल twiter हैंडल पर एक साल पुराना धोनी का वीडियो शेयर किया गया है जिसमें उन्होंने अपने संन्यास को लेकर बात की थी
धोनी ने कहा था कि ,मैंने वनडे फॉर्मेट का अपना आखिरी मुकाबला अपने होमटाउन रांची में खेला था तो मेरा आखिरी आईपीएल मुकाबला चेन्नई में होगा, अब यह अगले साल होगा या फिर आने वाले पांच सालों में ये किसी को नहीं पता है
(Dhoni will finally retire this time) इस बार फाइनली संन्यास लेंगे धोनी
धोनी के आईपीएल (IPL)से फाइनली संन्यास लेने की बातें हो रही हैं और इस बार ऐसा देखने को मिल सकता है की धोनी पिछले तीन सीजन से लगातार होमटाउन चेन्नई में खेलते हुए संन्यास लेने की बात कर रहे हैं, कोविड के कारण तीन सालों से लीग का आयोजन इस तरह से हुआ है कि, धोनी को चेन्नई में खेलने का मौका नहीं मिला है इस बार धोनी को यह मौका मिलेगा और ऐसा देखने को मिल सकता है कि वह फाइनली संन्यास ले सकते के
ms धोनी ने कई पुरस्कार और सम्मान भी प्राप्त किए हैं जिसमें 2008 आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ़ द ईयर अवार्ड, खेल रत्न पुरस्कार और 2009 में पद्मश्री पुरस्कार और 2018 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया Dhoni Padma Award साथ ही, 2009 में विजडन के सर्वप्रथम ड्रीम टेस्ट इलेवन टीम में धोनी को कप्तान का दर्जा दिया गया , उनकी कप्तानी में भारत ने 28 साल बाद 2011 में वर्ल्ड कप में दोबारा जीत हासिल की ( World Cup Winner Captain ), इन्होंने 2014 में टेस्ट क्रिकेट को कप्तानी के साथ अलविदा कह दिया था, साल 2018 में एमएस धोनी ओडीआई में 10,000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्ले वाज और दूसरे विकेट कीपर बने
Guru Shishya Story In Hindi- गुरु और शिष्य की कहानी ;Motivational Story In Hindi।motivationinhindi10
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अब क्रिकेट के बल्ले के साथ-साथ टेनिस का रैकेट भी थाम लिया है, महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों रांची के जे यस सी ए स्टेडियम के टेनिस कोर्ट में मैच खेलते नजर आ रहे हैं रांची के जे एस सी ए स्टेडियम में मंगलवार से शुरू हो रहे झारखंड टेनिस चैंपियनशिप में धोनी बतौर खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं,
धोनी ने 2015 में लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप में भारत का नेतृत्व किया और पहली बार भारत ने सभी ग्रुप मैच जीते. धोनी भारत के पहले ऐसे कप्तान बने जिन्होंने 100 वनडे मैच जिताए ( Most Successful Captain ). धोनी ने 4 जनवरी 2017 को वनडे और टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी और 15 अगस्त 2020 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषण कर दी ( Dhoni Retirement ). उन्हें टी 20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय टीम का मेंटॉर बनाया गया ( Team India Mentor T20 World Cup 2021 ).
0 टिप्पणियाँ