Ipl 2023 in hindi today, IPL 2023 कोलकाता की ये चाल टीम को दिलाएगी इस सीजन की ट्रॉफी,This trick of Kolkata will give the team this season's trophy
नई दिल्ली: (
KKR IPL 2023) - The bugle has sounded for IPL 2023. All the teams have submitted their list of released players to the BCCI. Now it is the turn of the mini auction to be held in the month of December. The weak teams of the last season would like that this time in the mini auction such players should be added to them, which would make them the king in this season. In such a situation, Kolkata Knight Riders (KKR) have bet on a big player and it is expected that this bet will be of great use to them in IPL 2023. We are talking about Shardul Thakur
आईपीएल 2023 के लिए बिगुल बज चुका है. सभी टीमों ने अपनी रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी है. अब बारी है दिसंबर के महीने में होने वाले मिनी ऑक्शन की. पिछले सीजन की कमजोर टीमें चाहेंगी कि इस बार मिनी ऑक्शन में ऐसे प्लेयर्स को अपने साथ जोड़ा जाए जो इस सीजन में उन्हें सरताज बना दे. ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने एक बड़े खिलाड़ी पर दांव खेला है और उम्मीद है कि यह दांव आईपीएल 2023 में उनके काफी ज्यादा काम आएगा. हम बात कर रहे हैं शार्दुल ठाकुर की
यह भी पढ़ें -
Ms Dhoni latest news in hindi,Ms dhoni news in hindi,Ms dhoni live news,Ms dhoni latest news in english, धोनी के टोटल रन,Ms dhoni the untold story
(Last season flop) पिछले सीजन रहे फ्लॉप
Last season, Delhi Capitals had associated Thakur with them in the mega auction. But due to lack of amazing feat, Delhi released Shardul Thakur and now Shardul Thakur will be seen playing for Kolkata Knight Riders in IPL 2023.
पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन में ठाकुर को अपने साथ जोड़ा था. लेकिन कमाल का कारनामा ना होने की वजह से दिल्ली ने शार्दुल ठाकुर को रिलीज कर दिया और अब शार्दुल ठाकुर आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे
Shikhar Dhawan also has a lot of experience in IPL. Shikhar Dhawan has played for Mumbai Indians, and as he has said in his statement that along with playing for Mumbai Indians, he has also played the final match. Apart from this, Shikhar Dhawan also played for Sunrisers Hyderabad for a long time in IPL. After this Dhawan became a part of Delhi Capitals. While playing with these teams, Shikhar Dhawan has performed well and reached the finals as well. Now Shikhar Dhawan is a part of Punjab Kings in IPL 2023.
आईपीएल (IPL) में भी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के पास काफी अनुभव है. शिखर धवन ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेला है, और जैसा कि उन्होंने अपने बयान में कहा है कि मुंबई इंडियंस के लिए खेलने के साथ ही उन्होंने फाइनल मैच भी खेला है. इसके अलावा आईपीएल में शिखर धवन ने काफी दिनों तक सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए भी खेला. इसके बाद धवन दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का हिस्सा बने. इन टीमों से खेलते हुए शिखर धवन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का भी सफर तय किया है. अब शिखर धवन आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का हिस्सा हैं. शिखर धवन का टारगेट होगा कि आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाने का
यह भी पढ़ें: IPL 2023: डुप्लेसिस और विराट का साथ देने आ रहा है यह खिलाड़ी, हो गया पक्का!
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने शिखर धवन को 8 ,करोड़ 25 लाख रुपए में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो आईपीएल में शिखर धवन अब तक 206 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 205 पारियों में उनके बल्ले से 126.35 की स्ट्राइक रेट से 6244 रन निकला है. आईपीएल में शिखर धवन के बल्ले से दो शतक और 47 अर्धशतक भी निकला है. आईपीएल में शिखर धवन के बेस्ट स्कोर की बात करें तो नाबाद 106 रन धवन का बेस्ट स्कोर रहा है
(In the race to become the best all-rounder)बेहतरीन ऑलराउंडर बनने की दौड़ में
जैसा आप जानते हैं कि शार्दुल ठाकुर अब एक बेहतरीन ऑल राउंडर बनने की दौड़ में शामिल हैं. जिस तरीके से टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले में भी रन बनाने शुरू किए हैं, उसको देखते हुए कोलकाता ने यह फैसला किया है. हम आपको पहले बता चुके हैं कि टी-20 फॉर्मेट में जिस टीम के पास जितने ज्यादा ऑलराउंडर्स होते हैं वह टीम उतनी ज्यादा सफल रहती है
यह भी पढ़ें - Jadeja IPL 2023 - जडेजा ने धोनी के लिए लिखा, 'सब कुछ ठीक है'
(IPL stats are awesome)आईपीएल आंकड़े हैं शानदार
Now let's talk about Shardul Thakur's IPL statistics. Thakur has taken 82 wickets in 75 matches and has an economy of 9. However, in terms of runs, Shardul Thakur has not been able to do that feat in the journey of IPL. But let's hope that the coming season will prove to be a good all-rounder for Shardul Thakur. Shardul Thakur will be seen contributing a lot with his ball and bat not only for the IPL team but also for Team India after this.
अब बात करते हैं शार्दुल ठाकुर के आईपीएल आंकड़ों के बारे में. ठाकुर ने 75 मैचों में 82 विकेट लिए हैं और इकोनामी 9 की रही है. हालांकि रन के मामले में अभी शार्दुल ठाकुर आईपीएल के सफर में वह कारनामा नहीं कर पाए हैं. लेकिन उम्मीद करते हैं आने वाला सीजन शार्दुल ठाकुर के लिए एक अच्छे ऑल राउंडर के रूप में साबित होगा. ना सिर्फ आईपीएल की टीम बल्कि इसके बाद टीम इंडिया के लिए भी शार्दुल ठाकुर अपने गेंद और बल्ले से अच्छा खासा योगदान देते हुए नजर आएंगे
आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए बुधवार को मिनी ऑक्शन है. आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजियां अपनी-अपनी रणनीति के साथ खिलाड़ियों को टारगेट करेंगी. आईपीएल 2023 के लिए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) भी जमकर तैयारियों में जुट गई है. प्रीति जिंटा (Preity Zinta) का मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 के लिए अपने कप्तान को बदल दिया है. आईपीएल 2022 में पीबीकेएस (PBKS) की कप्तानी करने वाले मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को फ्रेंचाइजी ने बाहर का रास्ता दिखाया है. आईपीएल पीबीकेएस ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है
पीबीकेएस (PBKS) की कमान संभालते ही शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने बड़ा ऐलान किया है. शिखर धवन के अपनी रणनीति के तरह सभी टीमों के आगाह कर दिया है कि पंजाब किंग्स से सतर्क रहें. शिखर धवन ने आईपीएल 2023 से पहले कहा कि मैंने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए आईपीएल फाइनल खेला है. हैदराबाद और दिल्ली के लिए भी मैंने फाइनल मुकाबले खेले हैं. अब मैं पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के साथ हूँ. मैं पूरी उम्मीद करूंगा की हम इस साल फाइनल खेलें और उनको जीते भी. आपको बता दें कि शिखर धवन टी 20 के स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं. शिखर धवन को प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की टीम ने बड़े भरोसे के साथ कप्तान बनाया है
0 टिप्पणियाँ