Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Breaking News

6/recent/ticker-posts

Sher Our Chuha Ki Kahani। शेर और चूहा की मजेदार कहानी हिंदी।Lion and rat story in hindi ।।

 

नमस्कार दोस्तों आज हम आप को Sher और Chuha की कहानी Chuha Our Sher की कहानी हिंदी में
Sher Our Chuha Ki Kahani। शेर और चूहे की मजेदार कहानी हिंदी।Lion and rat story in hindi । जानकारी देने वाले हैं।

Motivation in hindi । MotivationInHindi-motivationinhindi10


Sher Our Chuha Ki Kahani। शेर और चूहा की मजेदार कहानी हिंदी।Lion and rat story in hindi


Sher Our Chuha Ki Kahani। शेर और चूहे की मजेदार कहानी हिंदी।

प्राचीन समय में एक बहुत बड़ा जंगल था। उस जंगल में सभी जानवर प्रेम पूर्वक रहते थे। उस जंगल का राजा शेर था। शेर बड़ा ही बुद्धिमान था और बड़ा ही दयालु था। शेर अपनी प्रजा के साथ न्याय करता था। शेर अपनी जंगल में रहने वाले सभी जानवरों से प्रेम पूर्वक व्यवहार करता था ।बा अपनी प्रजा को कोई भी कष्ट नहीं होने देता था।


जंगल में रहने वाले सभी जीव जंतु अपने राजा शेर की न्याय की बहुत प्रशंसा करते थे। जब भी कोई लड़ाई झगड़ा का मामला होता था तो राजा शेर उसे बड़ी ही बुद्धिमानी से हल कर देते थे।


आपको ऐ पोस्ट भी पसंद आ सकते हैं:-

Majedar Kahani Hindi Main - मजेदार कहानी। Funny stories in hindi। Lohar Sahab Ki kahani।  

Oont Our Siyaar Ki Kahani - ऊंट और सियार की कहानी हिंदी। Camel and Jackal's Story In Hindi।  

Lalach Ka Fal Kahani ! लालची पंडित और पंडिताइन की कहानी - Story of greedy pandit and panditine 



Sher Our Chuha Ki Kahani। शेर और चूहे की मजेदार कहानी हिंदी।

कुछ दिनों बाद महाराज शेर का जन्मदिन आने वाला था ।इसलिए शेर ने सोचा कि क्यों ना हम अपने जन्मदिन पर एक बढ़िया उत्सव मनाया जाए । फिर क्या था शेर ने बैठक बुलाई। उस बैठक में जंगल के सभी जानवर आए महाराज सिर ने कहा परसों हमारा जन्मदिन है। इस बार हम अपना जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से मनाने जा रहे हैं ।उसमें आप सभी को जरूर आना है। सभी प्रजा जन बोले, हां महाराज हम सब जरूर आएंगे।



जन्मदिन के दिन महाराज ने बहुत सारी तरह-तरह की मिठाइयां बनवाई और बहुत सारे पकवान बनवाएं। शेर महाराज ने बहुत बड़ा उत्सव रखा। उत्सव में जंगल के सभी जानवर आए और तरह-तरह के पकवान खा कर मिठाईयां खा कर कहने लगे मजा आ गया मिठाई खाकर। महाराज शेर ने जन्मदिन पर डीजे बैंड भी मंगवाया था ।सभी जानवरों ने मिलकर महाराज शेर को जन्मदिन की बहुत बधाइयां दी ।सभी जानवर बड़ी खुशी से नाच और गा रहे थे ।महाराज शेर भी उनमें शामिल होकर नाचने और गाने लगे ।नाचते-नाचते सभी को सारी रात बीत गई सुबह सभी जानवर अपने अपने घर चले गए।


फ्लिपकार्ट के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें:-ClickHere


फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करें वीडियो देखें:-Click Here


राजा शेर बहुत थक चुका था। इसलिए शेर आराम करने के लिए एक गुफा में गए और वहां आराम से सो गए ।सोते-सोते उन्हें दो दिन हो गए। उस गुफा में एक चूहा रहता था ।वह चूहा बड़ा ही नटखट था ।वह दूसरों को तंग करता और हैरान करता था ।चूहा ने सोचा क्यों ना हम महाराज शेर को हैरान करें क्योंकि शेर सो रहा था इसलिए चूहे के मन में विचार आया कि हम शेर के ऊपर उछल कूद करते हैं।


फिर क्या था चूहा शेर के ऊपर उछल कूद करने लगा ।जैसे ही शेर की नींद खुली तो शेर ने अपने ऊपर चूहे को उछल कूद करता देख बहुत क्रोधित हुआ ।शेर ने उस चूहे को अपने पंजों में पकड़ लिया ।चूहा बहुत घबरा गया और कहने लगा, महाराज ,महाराज, हम तो बस ऐसे ही खेल रहे थे धोखे से आपके ऊपर गिर गए ।हमें क्षमा करें ,महाराज शेर! हमें क्षमा करें, महाराज शेर !

 चूहा कहने लगा कि महाराज ,अगर आप हमें छोड़ दें तो हम एक दिन आपके जरूर काम आएंगे ।राजा शेर ने सोचा कि चलो हम इसे छोड़ ही देते हैं ।शेर ने उसे छोड़ दिया। चूहा महाराज शेर का धन्यवाद कहकर वहां से चला गया।


कुछ दिनों बाद जंगल में शिकारी आए और शेर की गुफा में जाल लगा गए। शेर जब जंगल से शाम को अपनी गुफा में आया तो उसने गुफा में अंदर जाने के लिए छलांग लगाई ।छलांग लगाते ही शेर जाल में फस गया। शेर ने बहुत कोशिश करने के बाद भी जाल से बाहर नहीं निकल पाया ।तब शेर ने उस चूहे को बुलाया और कहा हमारी मदद करो ।चूहा आया और उसने अपने नुकीले पेने दातों से जाल को कतर दिया। शेर ने जाल से बाहर आकर चूहे को धन्यवाद ! कहा इस तरह शेर और चूहा में मित्रता होगई।

Motivation in hindi । MotivationInHindi-motivationinhindi10


दोस्तों आपको यह कहानी अच्छी लगी हो तो आप इसे फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद!













एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ