Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Breaking News

6/recent/ticker-posts

Majedar Kahani Hindi Main - मजेदार कहानी। Funny stories in hindi। Lohar Sahab Ki kahani।

 

नमस्कार दोस्तों आज हम इस कहानी में मजेदार कहानी, कहानियां मजेदार , लोहार साहब और गांव वालों की कहानी, साहब लोहार की कहानी हिंदी में जानेंगे।
Majedar Kahani Hindi Main - मजेदार कहानी हिंदी में।। Funny stories in hindi। Lohar Sahab Ki kahani - motivationinhindi10 । Motivation in Hindi-

MotivationInHindi।


Majedar Kahani Hindi- मजेदार कहानी।Funny story in hindi।Lohar Sahab Ki kahani - motivationinhindi10




प्राचीन समय में एक गांव था। उस गांव में सभी जाति के लोग रहते थे परंतु उस गांव में लोहार साहब का एक भी घर नहीं था। उस गांव के लोग बड़े ही अच्छे थे। उनका सरल स्वभाव था। सभी गांव वाले उधार प्रकृति के थे। गांव में जब भी कोई समस्या होती थी तो उसे सभी गांव वाले प्रेम से हल कर लेते थे। इस तरह गांव में प्रेम और व्यवहार बना रहता था।




एक दिन सभी गांव वाले मंदिर के पास बैठे थे। कुछ ऐसी ही बातें कर रहे थे। तब ही उनमें से एक आदमी जिसका नाम रामलाल था। खड़ा होकर बोला ,अरे भैया हमारे गांव में और तो सभी जाति के लोग हैं लेकिन लोहार साहब का घर नहीं है ।गांव वालों ने कहा कि हां भैया रामलाल तुम सही कहते हो हमारे गांव में लोहार साहब का घर नहीं है।




सभी गांव वाले मिलकर विचार करने लगे की लोहार साहब का घर कैसे बसाया जाए ।लोहार साहब को अपने गांव में कैसे लाया जाए। तभी यह गांव वाला खड़ा हुआ। जिसका नाम सोहनलाल था ।वह बोला, की भैया लोहार साहब को वैसे तो हम कहां से लाएं ।हमें मिलेंगे ही नहीं ।इसलिए एक काम करो कि लोहार साहब को हम सब लोग मिलकर धान के चारे का बना लेते हैं। धान के चारे का पुतला बनाकर उन्हीं से लोहार साहब कहेंगे। हम सभी गांव वाले उन्हें रोज राम-राम करेंगे ।


आपको ऐ पोस्ट भी पसंद आ सकती हैं:-









सभी गांव वाले सोहन लाल की बात पर राजी हुए। सभी ने अपने अपने घर से चार चार  चारे की पूरे लाकर सोहनलाल को दिए और कहा जल्दी से तुम लोहार साहब को बनाकर तैयार कर दो। उनका पुतला बना दो।




सोहनलाल ने कुछ ही दिनों में एक बड़ा सुंदर चारे का पुतला तैयार किया और तैयार करके उसे गांव के किनारे खड़ा कर दिया ।अब रोज गांव वाले लोहार साहब के पास जाते और कहते लोहार साहब राम राम फिर अपने घर चले जाते थे।




एक दिन एक गांव वाला जिसका नाम हीरालाल था। वह लोहार साहब के पास आया और बोला कि लोहार साहब राम राम। उसने सोचा कि लोहार साहब को ऐसे राम राम करते बहुत दिन हो गए। आज क्यों ना हम इन्हें एक बीड़ी जलाकर पी आए।



हीरालाल ने बीड़ी जलाकर लोहार साहब जो पुतले के रूप में बने थे। उनके मुंह में लगा दी और हीरालाल अपने घर चला गया । धीरे धीरे बीड़ी की आग जलते जलते घास से बने लोहार साहब को चारे को पकड़ गई ।जैसे ही आग चारे को पकड़ी तो लोहार साहब का पुतला जलने लगा।


Majedar Kahani Hindi Main - मजेदार कहानी हिंदी में।। Funny stories in hindi। Lohar Sahab Ki kahani - motivationinhindi10 । Motivation in Hindi-

MotivationInHindi।







वहीं पास में गांव वालों की धान के चारे के ढेर लगे हुए थे। हवा चलने से आग उड़कर पास में लगे चारे ढेरों में लग गई। जिससे गांव वालों के चारे के कई ढेर जल गए। सुबह होते ही गांव वाले जब पहुंचे तो उन्होंने ने अपने-अपने चारे के ढेरों में आग लगी देखी वह बहुत हैरान हुई । सभी गांव वालों ने मिलकर जैसे-तैसे आग को बुझाया । सभी गांव वाले कहने लगे। भैया

अगर घास फूस का बना लोहार साहब इतना खतरनाक होता है ,तो सच का लोहार कितना खतरनाक होगा ।अरे भैया हमें लोहार साहब को अपने गांव में नहीं बसाना। यह सभी गांव के लोग कह कर अपने अपने घर चले गए।


फ्लिपकार्ट के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें:-Click Here



प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट कैसे देखें वीडियो देखें:-Click Here




दोस्तों आपको यह कहानी अच्छी लगी हो तो इसे आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम ,टि्वटर पर शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद।



















एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ