Hindi Short Story भगवान पर भरोसा कहानी हिंदी में ;Motivational Short Story In Hindi।Motivation Hindi
Motivational Short Story In Hindi।भगवान पर भरोसा कहानी हिंदी में।
Motivation Hindi। Hindi Short Story।
प्राचीन समय में एक गांव था। उस गांव से कुछ दूरी पर एक नदी निकली हुई थी। उस नदी के किनारे एक बड़ा पेड़ था। उस पेड़ के नीचे एक साधु बाबा भगवान का ध्यान करते थे। साधु बाबा को भगवान पर बहुत भरोसा था । कुछ दिन ऐसे ही बीत गए। एक दिन भयंकर बारिश होने लगी।
नदी का जलस्तर धीरे धीरे बढ़ने लगा। कुछ गांव वाले साधु बाबा के पास आए और उनको गांव चलने को कहा परंतु साधु बाबा ने उन्हें यह कहकर, गांव चले जाने को कहा कि उनकी रक्षा करने स्वयं भगवान आएंगे।
आपको ये पोस्ट भी पसंद आ सकती हैं:-
Hindi Short Story भगवान पर भरोसा कहानी हिंदी में ;Motivational Short Story In Hindi।Motivation Hindi
गांव वाले साधु बाबा की बात मानकर घर लौट गये। साधु बाबा उसी पेड़ के नीचे बैठकर भगवान का भजन करने लगे। कुछ समय बाद नदी का पानी साधु बाबा के घुटनों तक आ गया । साधु बाबा खड़े होकर भगवान का नाम ले रहे थे तभी वहां से एक नौका गुजरी, नौका में सवार नाविक ने साधु बाबा को सुरक्षित स्थान पर चलने को कहा, साधु बाबा ने उससे भी कहा कि भगवान उनकी रक्षा करेंगे, भगवान ही उन्हें बचाने आएंगे। नाविक , साधु बाबा की बात सुनकर सुरक्षित स्थान पर चला गया। साधु बाबा नाभिक के साथ भी नहीं गए और वही पानी में खड़े होकर भगवान का भजन फिर करने लगे।
कुछ देर बाद नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया कि पानी साधु बाबा के गले तक आ पहुंचा। उसी समय कुछ गंधर्व अपने विमान में सवार होकर वहां से गुजरे। गंधर्वो ने, साधु बाबा को विमान में बैठने को कहा परंतु साधु बाबा, ने उनसे भी कह दिया कि भगवान उनकी रक्षा करेंगे ।वह हमें जरूर बचाने आएंगे । साधु बाबा विमान में भी नहीं बैठे। अतः कुछ देर बाद नदी का बहाव तेज हो गया और साधु बाबा उस पानी में बह गए।
जब साधु बाबा भगवान के पास पहुंचे तो, भगवान से झगड़ा करने लगे। साधु बाबा कहने लगे कि, हे भगवान, हमने तो तुम्हारी भक्ति में सारी जिंदगी लगा दी है। प्रभु ,आपकी भक्ति करते करते पूरी उम्र बीत गई फिर भी आप मेरी रक्षा करने क्यों नहीं आए । भगवान ने, साधु बाबा से कहा, मैं तुम्हारी रक्षा करने तीन बार गया था परंतु तुम तीनों मैं से किसी के भी साथ सुरक्षित स्थान पर नहीं गए। तब साधु बाबा, भगवान से कहने लगे की, वो गांव वाले, नौका वाले और विमान वाले आप ही थे प्रभु। भगवान ने कहा, हां मैं ही उन सभी का रूप धारण करके आपके पास गया था।
शहरी आवास योजना की लिस्ट कैसे देखें वीडियो देखें -click here
अमेजॉन से प्रोडेक्ट खरीदे - click here
दोस्तों हमें इस कहानी से शिक्षा मिलती है कि, भगवान किसी ना किसी रूप में हमारी सहायता अवश्य करते है। दोस्तों आशा करता हूं की आप सभी को हमारी यह कहानी अच्छी लगी होगी। आप इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर, इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं! धन्यवाद।
Motivation In Hindi|MotivationInHindi |
Inspirational Story|
motivationinhindi10 |
0 टिप्पणियाँ