एकता की शक्ति कहानी- Ekata Ki Shakti Kahani।Power story of unity In Hindi। Motivation In Hindi- motivationinhindi10 शक्ति एकता की कहानी हिंदी कहानी एकता की कहानी,Hindi Power Story Of Unity ।
एक गांव में एक किसान रहता था ।उस किसान का नाम हीरा था। उसकी एक पत्नी और चार बच्चे थे। हीरा के पास दो बैल थे । जिनसे हीरा अपने खेत की जुताई करता था ।और बुआई करता था। खेत में बड़े-बड़े पत्थर होने के कारण उनमें से हल नहीं चलता था इसलिए हीरा ने सोचा हम मेहनत करके पत्थर को तोड़कर खेत से अलग कर दें।
आपको यह पोस्ट भी पसंद आ सकती हैं:-
हीरा रोज सुबह अपने खेत में जाता। दिन भर पत्थर तोड़ता था। इकट्ठे करता। ऐसे लगातार मेहनत करते करते हीरा को बहुत दिन बीत गए। आखिरकार हीरा ने अपने खेत के सारे पत्थर तोड़ कर इकट्ठा कर लिए। और अपने खेत की मिट्टी को बहुत उपजाऊ बना लिया । कुछ दिनों बाद बरसात आने वाली थी। हीरा ने अपने खेत की मिट्टी को बोने योग्य पहले से बना लिया था । कुछ दिनों बाद बरसात हुई। हीरा ने अपने खेत में चावल सबसे पहले वो दिए ।जब गांव वाले जब अपने खेत को जोत रहे थे उपजाऊ बना रहे थे।
कुछ दिनों बाद जब फसल उगी तो सभी गांव वालों में से हीरा की फसल सबसे अच्छी थी। सभी गांव वाले कहने लगे कि इस बार तो हीरा की फसल सबसे अच्छी है और सबसे ज्यादा निकलेगी।
दो-तीन महीने बाद जब हीरा ने अपनी फसल काटी और उसकी दाएं की तो हीरा की फसल बहुत अच्छी पजी ।अब हीरा के पास अनाज की कोई कमी नहीं थी। उसके पास बहुत सारे चावल हो गए थे। हीरा उन सारे चावल को खेत से घर ले गया । इतना सारा चावल देख हीरो की पत्नी और बच्चे बहुत खुश हुये।
एकता की शक्ति कहानी- Ekata Ki Shakti Kahani।Power story of unity In Hindi। Motivation In Hindi- motivationinhindi10
ऐसे ही कुछ वर्षों तक चलता रहा। अब हीरा बूढ़ा हो चला था ।और उसके बच्चे बड़े हो चले थे। हीरा के बच्चे आपस में लड़ते झगड़ते रहते थे ।हीरा के बच्चे खेत की बटाई को लेकर आपस में बहुत झगड़ा करते थे।यह देखकर हीरा को बहुत दुख होता था।
एक दिन हीरा ने अपने चारों बेटों को बुलाया और कहां कि जाओ जंगल से चारों अलग-अलग लकड़ी का गंठठर लेकर आओ । चारों जंगल की ओर निकल पड़े । उन्होंने अपना-अपना एक लकड़ी का गट्ठर बनाया और घर वापस आ गए ।हीरा ने फिर अपने चारों बेटों को बुलाया और कहा उस लकड़ी के गठठर में से एक एक लकड़ी खींच कर लाओ।
हीरा ने अपने चारों बेटों को उनके हाथ में एक - एक लकड़ी दी और कहा इसे तोड़ कर दिखाओ। चारों ने अपनी अपनी लकड़ी को तोड़ दिया। हीरा ने फिर अपने चारों बेटों को चार चार लकडी एक साथ दी और कहा अब तोड़कर दिखाओ। चारों बेटों में से कोई भी इकट्ठी चार लकड़ियों को नहीं पाया।
हीरा ने कहा अगर तुम लोग ऐसे ही लड़ते रहोगे तो कोई भी तुम पर विजय पा सकता है ।और यदि तुम लोग एकजुट होकर रहोगे तो तुम लोगों पर विजय पाना मुश्किल होगा। हीरा की बात उसके चारों बेटो कि समझ में आ गयी। उन्होंने कहा कि अब हमें लड़ना नहीं चाहिए। एकजुट होकर रहना चाहिए।
दोस्तों हमें इस कहानी से यह शिक्षा मिलती है कि हमें कभी अपने जीवन में लड़ना नहीं चाहिए ।बल्कि हर समस्या का समाधान प्रेम से करना चाहिए । क्योंकि एकता में ही शक्ति है ।अगर आपको हमारी कहानी अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ