Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Breaking News

6/recent/ticker-posts

टोपी बेचने वाला और बंदर की कहानी - topi bechane vala aur bandar।cap seller & the monkey story hindi

 नमस्कार दोस्तों आज हम आप लोगों के लिए,

टोपी बेचने वाला और बंदर की कहानी । topi bechane vala aur bandar ki kahani in hindi।cap seller & the monkey story hindi लेकर आए हैं।Motivation In Hindi,  MotivationInHindi, motivationinhindi10


टोपी बेचने वाला और बंदर की कहानी - topi bechane vala aur bandar।cap seller & the monkey story hindi


टोपी बेचने वाला और बंदर की कहानी । topi bechane vala aur bandar ki kahani in hindi।

Story of Monkey|Monkey Hindi Story|





प्राचीन समय में एक ग्राम में एक टोपी बेचने वाला व्यापारी रहता था। उसका नाम सोहनलाल था। सोहनलाल बड़ा ही ईमानदार और सरल स्वभाव का था। सोहनलाल की एक पत्नी और दो बच्चे थे। सोहनलाल के पास एक छोटा सा खेत था। जिसमें बहुत बड़े-बड़े पत्थर थे। सोहनलाल रोज सुबह उठकर अपने खेत में जाता और उन पत्थरों को तोड़कर उन्हें खेत की एक तरफ इकट्ठा करता था। पत्थर तोड़ते तोड़ते सोहनलाल को बहुत समय बीत गया था।




आखिरकार सोहानलाल ने कुछ महीनों में अपने खेत के सारे पत्थर तोड़ कर एक तरफ इकट्ठा कर लिए और अच्छा उपजाऊ खेत बना लिया। सोहनलाल खेती के समय खेती करता था और बाकी खाली समय टोपी बेचा करता था ।सोहनलल बाजार से टोपिया खरीदता और उसे गांव गांव में बेचता था। ऐसा करते सोहनलाल को बहुत समय हो गया था। सभी गांव वाले सोहनलाल से टोपिया खरीदते थे और दूसरे गांव वाले भी सोहनलाल से टोपियां खरीदते थे।


 आपको ये पोस्ट भी पसंद आ सकती हैं:-


Story of Monkey|Monkey Hindi Story|


जब सोहन लाल की सारी टोपियां बिक गई तो सोहनलाल ने सोचा कि चलो कल हम बाजार जा कर टोपियां खरीदेंगे और फिर उन्हें गांव गांव बेचेंगे ।अगली सुबह होते ही सोहनलाल टोकरी लेकर बाजार की ओर निकल पड़ा । बाजार से उसने एक टोकरी टोपियां खरीदी और उन्हें सिर पर रखकर अपने गांव की तरफ चलने लगा ।तेज धूप होने के कारण रास्ते में सोहनलाल ने सोचा कि क्यों ना हम पेड़ की छांव के नीचे कुछ आराम कर ले फिर घर चले।


टोपी बेचने वाला और बंदर की कहानी । topi bechane vala aur bandar ki kahani in hindi।



फिर क्या था सोहनलाल ने अपने सिर से टोकरी उतार कर पेड़ के नीचे रख दी और पेड़ की छांव के नीचे लेट गया। सोहनलाल  थक गया था। सोहनलाल पेड़ के नीचे लेटेते ही उसे ठंडी ठंडी हवा लगने लगी। इसलिए सोहन लाल की कुछ देर बाद नींद लग गई।


उसी पेड़ पर एक बंदरों का झुंड था ।सोहनलाल की नींद लगते ही बंदर पेड़ से नीचे उतरे और टोकरी खोल कर देखी।  बंदरों को टोकरी में रंग बिरंगी टोपिया देखी। सोहनलाल भी टोपी पहने था। इसलिए बंदरों ने सोहनलाल को देखकर कि यह तो टोपी पहने हैं।  सभी बंदरों ने टोपिया उठाकर अपने अपने सिर पर पहन ली । सोहन लाल की सारी टोकरी खाली हो गई। सारी की सारी टोपयां बंदर उठा ले गए।


कुछ देर बाद सोहनलाल की आंख खुली। सोहनलाल ने अपनी टोकरी की तरफ देखा तो टोकरी में कुछ भी नहीं था। उसमें एक भी टोपी नहीं थी। सोहनलाल खाली टोकरी देखकर घबरा गया और चारों तरफ देखने लगा ।सोहनलाल को चारों तरफ कोई भी नहीं दिखा। उसने सोचा कि ना जाने कौन हमारी टोपीयां को चुरा कर ले गया। सोहनलाल चिल्लाकर कहने लगा कि हे भगवान अब हम अपनी टोपियां कहां से लाएं । हमारे पास पैसे भी नहीं है कि हम दूसरी टोपियां बाजार से खरीद कर ला सकें। सोहनलाल भगवान से प्रार्थना करने लगा कि हे भगवान कुछ ऐसी कृपा करो कि हमारी टोपियां हमें वापस मिल जाए।




सोहनलाल ने पेड़ के ऊपर देखा तो उसकी आंखें दंग रह गई। सारे के सारे बंदर टोपी पहने हुए थे और कुछ हाथ में लिए थे। सोहनलाल ने बंदरों से बहुत कहा कि हमारी टोपीयां हमें वापस कर दो परंतु बंदर कहां सुनने वाले थे। बंदर तो टोपी लगाकर उछल कूद कर रहे थे ।सोहनलाल बहुत हैरान हो कर पेड़ से टिक कर बैठ गया ।जैसे ही सोहनलाल ने अपनी टोपी सिर से उतारी तो सभी बंदरों ने अपने सिर से टोपी उतार ली। सोहनलाल यह देखकर बहुत खुशी हुआ।

फ्लिपकार्ट के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें:-Click Here
 

 प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में अपना नाम कैसे देखें वीडियो देखें:-Click Here



सोहनलाल ने अपने मन में सोचा कि अगर हम अपनी इस टोपी को नीचे फेंक दें तो हो सकता है कि सारे बंदर सभी टोपीयो को नीचे फेंक दें। सोहनलाल ने अपनी टोपी को नीचे फेंका तो सभी बंदरों ने सारी टोपिया नीचे फेंक दी ।फिर क्या था सोहनलाल ने जल्दी-जल्दी अपनी सारी टोपियां इकट्ठी कर ली और टोपीयो को टोकरी में रख लिया। फिर सोहनलाल अपने घर की तरफ चल पड़ा।



दोस्तों हमें इस कहानी से शिक्षा मिलती है कि, सफर में जाते समय हमें अपनी चीजों का ध्यान रखना चाहिए। अगर आपको हमारी यह कहानी अच्छी लगी हो तो आप इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, व्हाट्सएप ,इंस्टाग्राम, टि्वटर पर शेयर कर सकते हैं । धन्यवाद!




टोपी बेचने वाला और बंदर की कहानी । topi bechane vala aur bandar ki kahani in hindi।cap seller & the monkey story hindi ।Motivation In Hindi,  MotivationInHindi, motivationinhindi10
































एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ