विचार - १
हर एक रास्ता पर चलने से तो अच्छा है कि जीवन मे आप कोई एक रास्ता चुने और उसी पर निरंतर आगे बढ़ते चले , जब तक कि आप अपनी मंजिल को ना पा ले।
विचार - २
सच तो यही है कि जीवन में सफलता उन्हीं को मिलती है। जिनके लक्ष्य पर निगाहें टिकी होती हैं।
गुरु द्रोणाचार्य के मन में एकबार एक विचार आया। उन्होंने सोचा कि मेरी दी हुई शिक्षा को कौनसा शिष्यों ने अच्छा से सीखा है। उसने एक मिट्टी की चिड़िया बनाई और उस पक्षी को रंग से रंग दिया और उसे एक पेड़ की डाली पर बैठा दिया। अपने सभी शिष्यों कौरव और पांडवों को बुलाया और कहा शिष्यों तुम्हें उस पेड़ की डाल पर क्या दिखाई दे रहा है। सभी शिष्य अलग-अलग प्रकार से उत्तर देने लगे। केवल गुरु द्रोणाचार्य ने अर्जुन को बुलाया और कहा कि आप इस पेड़ की डाल पर क्या दिखाई दे रहे हो। अर्जुन ने कहा मुझे केवल पक्षी की आंख दिखाई दे रही है।
विचार - ३
आधा अधूरा ज्ञान कभी लाभकारी नहीं होता है इसलिए जो भी सीखो पूरी लगन और मेहनत से सीखो।
उत्साह विचार - ४
कामयाबी की बीच सीढ़ियों से वापिस लौटने से तो कहीं बेहतर है कि कामयाबी की ओर आगे बढ़े। क्योंकि आपको उतनी ही सीढ़ियां उतरनी पड़ेगी जितनी की सीढ़ियां आपको कामयाबी की ओर पहुंचा सकती है।
प्रेरणा विचार - ५
कठिनाइयों से घबराकर कभी भी भागना नहीं क्योंकि कठिनाइयां आपको दुर्बल बनाने के लिए नहीं बल्कि आपके अंदर धैर्य और साहस को जगाने के लिए आती है।
प्रेरणा विचार - ६
संसार में जो बच्चे अपने माता-पिता का कहना नहीं मानते हैं, वहीं बच्चे बाद में बहुत पछताते हैं।
वह मुख किस काम का, जिस मुख पर श्री राम का नाम ना हो
सफलता तब कैसे मिलेगी, जब तक सफलता के लिए बेचैन न हो।
प्रेरणा विचार - 7
जिस परकार रात्रि के अनधकार के बाद दिन का उजाला आना आनिवार्य हैं ।उसी प्रकार कठिन परिश्रम करने के बाद सफलता का मिलना आनिवार्य हैं।
प्रेरणा विचार - 8
इस संसार में जो जैसा बोयेगा, वह वैसा ही काटेगा।
भगवान कहते हैं कि यदि कोई मनुष्य आम का पेड़ लगाएगा तो उसे आम ही खाने को मिलेंगे और यदि कोई मनुष्य बबूल का पेड़ लगाएगा तो उसे शूल ही मिलगे । क्योंकि बबूल पर तो केवल शूल ही उगते है।
इसलिए जीवन में हमेशा धर्म का मार्ग अपनाना चाहिए।
Motivation idea - 9
अपने अंतर्मन में अहम को स्थान देने से तो अच्छा है कि विनम्रता को स्थान दे । क्योंकि अहम इंसान को नीचा दिखता है बल्कि विनम्रता इंसान को ऊचा बना देती हैं।
Motivation idea - 10
साहसी वही हैं मेरे दोस्त जो हार कर भी जीतने की क्षमता रखता है।
0 टिप्पणियाँ