Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Breaking News

6/recent/ticker-posts

बिजनेस में सफलता का ज्ञान-Bussiness Motivational Story In Hindi For Success Life।motivationinhindi10

 

नमस्कार दोस्तों आज हम इस कहानी में जानेंगे की बिजनेस में सफलता का ज्ञान , Bussiness Motivational Story In Hindi For Success Life जो कि ना केवल उद्योगपति बल्कि हर किसी को पढ़नी चाहिए। इस बिजनेस सक्सेस स्टोरी के द्वारा आपको पता चलेगा की, Bussiness Motivational Story In Hindi For Success Life, बिजनेस में सफलता का ज्ञान द्वारा सीखोगे की जो लोग दूसरों की असफलताओं से सीखते हैं वही लोग जीवन में सफल हो जाते हैं।


बिजनेस में सफलता का ज्ञान-Bussiness Motivational Story In Hindi For Success Life।motivationinhindi10


Motivational Story | Inspirational Story | Motivation-In-Hindi | motivationinhindi10 |

सफलता का ज्ञान , Bussiness Motivational Story In Hindi For Success Life |

 दो मित्र थे । जिनका नाम हीरा और सोहन था । वह दोनों बचपन में साथ पढ़े और साथ-साथ खेलें ।हीरा और सोहन की प्रारंभिक शिक्षा गांव के सरकारी प्राथमिक स्कूल में हुई । गांव से उन्होंने कक्षा आठ की परीक्षा उत्तीर्ण की और फिर शहर चले गए । शहर में उन्होंने इंटर व ग्रेजुएट की परीक्षा साथ-साथ पास की । कॉलेज की पढ़ाई पूरी होने के बाद दोनों नौकरी और व्यवसाय की वजह से अलग-अलग रास्ते पर चले गए ।



कुछ वर्षों बाद अचानक हीरा और सोहन की मुलाकात हुई । वह दोनों एक दूसरे को देख कर बहुत प्रसन्न हुये । क्योंकि दोनों ने प्राथमिक स्कूल से लेकर ग्रेजुएट तक की पढ़ाई एक साथ की थी । हीरा ने, सोहन से कहा, मित्र सोहन हम कितने वर्षों बाद मिल रहे हैं । क्यों ना हम आज घर चलें और वही बैठ कर बातें करती हैं । सोहन ने कहा, हां मित्र हीरा हम भी यही सोच रहे हैं । दोनों मिलकर घर आ गए ।

आपको यह पोस्ट भी पसंद आ सकती हैं:-






हीरा ने मित्र सोहन के लिए कॉफी बनाई और दोनों ने पीई ।  दोनों पुरानी बातें करने लगे । कुछ देर बाद पुरानी बातें पूरी हुई तो हीरा ने सोहन से आर्थिक स्थिति के बारे में पूछा । बातें करते करते पता चला कि हीरा एक सफल इंसान बन गया और सोहन अब तक असफल था।




सोहन ने, हीरा से पूछा कि, तुम सफल कैसे हुई। आखिरकार तुम जो काम करते हो उसमें तुम्हें सफलता कैसे मिल जाती है । हीरा, तुम मुझे बताओ। मैं भी सफल होना चाहता हूं । हीरा ने कहा , मित्र सोहन , हमने सफलता का ज्ञान तुमसे ही सीखा है । सोहन बोला , मित्र बताओ, मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है , हीरा अपनी बात को स्पष्टता से कहो।



हीरा ने , सोहन से पूछा, की बताओ तुम जीवन में असफल कैसे हुई ?
सोहन ने कहा,  कि पहले मेरे पास बहुत पैसे थे । तो मैंने एक कंपनी खोल दी। क्योंकि मैं जल्दी सफल होना चाहता था। इसलिए कुछ महीनों बाद उसी वर्ष मैंने दूसरी कंपनी खोल दी  । जिसमें मैंने सारा पैसा लगा दिया । मैं दोनों कंपनियों के लिए टाइम नहीं दे पाया । इसलिए मेरी कंपनी फायदे की वजह घाटे में जाने लगी और कुछ समय बाद मेरी दोनों कंपनी घाटे में चली गई । आज मेरी दोनों कंपनी बंद पड़ी हुई है और अब मेरे पास पैसे की कमी के कारण मैं उन्हें दोबारा खोल नहीं कर पा रहा हूं।



मित्र सोहन की बात सुनकर हीरा ने कहा ,मित्र सोहन तुम्हारे असफल होने के दो बड़े कारण है । पहला, एक तो तुमने बिना सोचे समझे एक ही साल में दो कंपनियां खोल दी और दूसरा कारण यह है कि, तुमने यह बिना जाने की कंपनी से हमें घाटा होगा या फायदा । यह जाने बिना उसमें पूरा पैसा लगा दिया । सोहन ने कहा , हां मित्र हीरा, बात तो तुम सही कहती हो।



सोहन ने, हीरा से पूछा, मित्र हीरा तुम बताओ , तुम सफल कैसे हुई ?

Success Businessman Story in Hindi


हीरा ने कहा,  मित्र सोहन , हमने सफलता का ज्ञान असफल हुए लोगों से ही सीखा ।असफल लोग जो गलतियां करते हैं । उन गलतियों को जानकर हम दोहराते नहीं हैं ।इसलिए मित्र सोहान , हम सफल हुये । हीरा ने सोहन से कहा , मित्र सोहन तुमने अपनी असफलताओं से नहीं सीखा इसलिए तुम अब तक असफल हो ।सोहन को हीरा की यह बात अच्छे से समझ आ गई । फिर सोहन ने कुछ समय बाद पैसा इकट्ठा किया और पहली वाली कंपनी को दोबारा चालू किया । सोहन ने पहले जो गलती की थी वह गलती अब दोबारा नहीं की और सफल इंसान बन गया । कुछ वर्षों बाद सोहन ने दूसरी कंपनी भी खोल दी। अब सोहन को दोनों कंपनी फायदा होने लगा। इस तरह सुहानी भी एक सफल इंसान बन गया।


 अमेजॉन के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें:- Click Here

 फ्री ब्लॉग पोस्ट के लिए कीबोर्ड कैसे सर्च करें वीडियो देखें:- Click Here



दोस्तों हमें इस कहानी से शिक्षा मिलती है कि,  हमें कोई भी काम बिना सोचे, समझे नहीं करना चाहिए क्योंकि अधूरा ज्ञान लाभकारी नहीं होता। इसलिए किसी भी कार्य को करने से पहले उसे अच्छी तरह से परख लें, समझ ले, तभी उस कार्य को करना चाहिए। अगर आपको हमारी यह कहानी अच्छी लगी हो तो आप इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर पर शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद !



सफलता का ज्ञान , Bussiness Motivational Story In Hindi For Success Life


Motivational Story | Inspirational Story | Motivation-In-Hindi | motivationinhindi10 |



















एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ