Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Breaking News

6/recent/ticker-posts

Pre & Post Holi Skin Tips In Hindi:Best Holi Skin Care, होली में त्वचा की सुरक्षा कैसे करें।

 नमस्कार दोस्तों हम आज आपको बताएंगे कि कैसे आप होली में त्वचा की सुरक्षा कर सकते हैं।प्री होली स्किन टिप्स इन हिंदी: बेस्ट होली स्किन केयर, होली में त्वचा की सुरक्षा कैसे करें।  

#Pre &Post होली स्किन टिप्स, होली टिप्स स्किन, होली स्किन केयर, बेस्ट होली स्किन केयर टिप्स, मोटिवेशन इन हिंदी, Motivationinhindi, #


प्री होली स्किन टिप्स इन हिंदी: बेस्ट होली स्किन केयर, होली में त्वचा की सुरक्षा कैसे करें।








 #Pre और पोस्ट होली स्किन टिप्स, # LifeStyleDesk


होली का त्योहार बस कुछ दिन के बाद आने वाला है और हमें यह जानना जरूरी है, कि अपने चेहरे को रंग से कैसे बचाएं, होली के रंगों से हमारी त्वचा को काफी नुकसान होता है। रंगों के प्रभाव से हम कैसे अपने चेहरे को बचा कर रख सकते हैं। अगर आपके लिए हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो वह तो प्लीज उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं। हम सब बचपन से ही होली धूमधाम से मनाते आ रहे हैं। लेकिन इस साल कोरोना महामारी को देखते हुए होली की धूम कुछ कम होगी। लेकिन फिर भी आप होली का त्यौहार अपने परिवार के साथ तो मना ही सकते हैं।



 यह भी पढ़ें:








आप सभी ने इस त्योहार की तैयारियां शुरू कर दी होंगी। बहुत से लोगों ने पहले से ही तैयारियों पूरी कर ली होगी।अपने घर की सारी तैयारियों के साथ ज़रूरी है, कि हम अपने चेहरे के बचाव की भी तैयारी कर लें।
रंगों की होली हमारी चेहरेे को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। साथ ही रंगों को चेहरे से बचाना बेहद ही मुश्किल काम हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको जानकारी देंगे, कि आप अपने चेहरे की सुरक्षा कर सकते हैं।
होली के रंगों को आने से पहले ऐसे करें चेहरे की सुरक्षा।


जिस दिन होली हो उसी दिन सुबह उठने के बाद अपने चेहरे पर चिल्ड शीट मास्क लगाएं। यह आपके चेहरे को जगाने, कसाव लाने और हाइड्रेट के लिए उपयुक्त होगा। जिससे आपके चेहरे को होली के रंगों से ज्यादा नुकसान नहीं होगा।


• यदि आप चेहरे को कम नुकसान पहुंचाने वाले रंगों का प्रयोग करेंगे तो बहुत अच्छा होगा।


होली खेलने के लिए बाहर निकलने से पहले अपने चेहरे पर मॉइस्चराइज़र ओर तेल जरुर लगाना चाहिए। जिससे आपके चेहरे को ज्यादा नुकसान नहीं होगा।

घर से बाहर जाने से पहले अपने नाखूनों पर पारदर्शी नोपालिस के कई कोट जरूर लगाना चाहिए।

प्री एंड पोस्ट होली स्किन टिप्स इन हिंदी: बेस्ट होली स्किन केयर, होली में त्वचा की सुरक्षा कैसे करें।

















ओर पढ़ें

      

Motivational Quotes In Hindi- सर्वश्रेष्ठ जीवन प्रेरणादायक विचार 















एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ